उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

एसएसपी नैनीताल की प्रेरणा से पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हल्द्वानी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

Spread the love

*एसएसपी नैनीताल की प्रेरणा से पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हल्द्वानी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

आज दिनांक *20/3/2025* को *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में * भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन* द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में ई बायोटोरियम का नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में *दवा मुक्त भारत अभियान* के तहत स्वस्थ रहने हेतु अपनाई जाने वाली जीवनशैली के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में संस्कृत को समर्पित नई पहल: युवाओं को संस्कार, शिक्षा और रोजगार से जोड़ने की तैयारी"

 

 

 

ई–बायोटोरियम टीम के प्रभारी * ललित पांडे* एवं टीम द्वारा बायो मैग्नेटिक थैरेपी पर आधारित बायो मैग्नेटिक स्लीपिंग मैटर्स की उपयोगिता और उसके फायदे के बारे में भी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में श्रीमती शैलजा पांडे, उमा पन्त, त्रिलोक लटवॉल, कमलेश व पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तायक्वोंडो चैंपियन मानसी ने पढ़ाई में भी मारी बाज़ी, 80% अंक हासिल"