जरा हटके नैनीताल

जिलाधिकारी वंदना सिंह की अनूठी पहल: दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ देने के लिए दो दिवसीय शिविर आयोजित, 139 प्रमाण पत्र और 20 आधार कार्ड बनाए गए।

Spread the love

जिलाधिकारी वंदना सिंह की अनूठी पहल: दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ देने के लिए दो दिवसीय शिविर आयोजित, 139 प्रमाण पत्र और 20 आधार कार्ड बनाए गए

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने हल्द्वानी और नैनीताल में दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। शिविर में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेंशन आवेदन और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पीएनजी कॉलेज में संगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभाओं का सम्मान

 

मुख्य उपलब्धियां:

  • हल्द्वानी डीडीआरसी (बुधवार):
    • 115 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी।
    • 12 आधार कार्ड बनाए गए।
    • सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया।
  • नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल (गुरुवार):
    • 24 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी।
    • 8 आधार कार्ड बनाए गए।

शिविर में दी गई सुविधाएं:

 

  • दिव्यांगजनों के लिए आने-जाने हेतु परिवहन सेवा।
  • भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था।
  • चिकित्सकीय जांच और परामर्श।
यह भी पढ़ें 👉  हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रेफिक नैनीताल* द्वारा हल्द्वानी कोतवाली मीटिंग हॉल में *हल्द्वानी शहर के ई–रिक्शा चालकों* के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 

प्रशासन की पहल:

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि पिछली बार 150 दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण कर उन्हें पेंशन और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया था। अब हल्द्वानी बेस अस्पताल में कार्य दिवसों के दौरान दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग ¼UERC½ में अध्यक्ष के रूप में  मदन लाल प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उपस्थिति:

शिविर में अपर निदेशक हेल्थ नर सिंह गुंजयाल, सीएमओ डॉ. हरीश पंत, अपर मुख्य चिकित्सक डॉ. संजीव खर्कवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक तरुण कुमार टम्टा, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

इस शिविर के माध्यम से प्रशासन ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया।