उत्तराखंड क्राइम

प्रेम और परिपर्श्व: युवक को बुलाने पर घर में हुई तक्रार, आशिक की परिजनों ने की पिटाई”

Spread the love

प्रेम और परिपर्श्व: युवक को बुलाने पर घर में हुई तक्रार, आशिक की परिजनों ने की पिटाई”

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

माशूका की मोहब्बत के नशे में चूर आशिक उसके बुलाने पर उसके घर पहुंचा जहां माशूका के घर वालों ने डंडों से पिटाई के रूप में उसकी खूब खातिर तवज्जों की

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल की सख्त कार्रवाई: नाबालिगों को वाहन देने पर वाहन स्वामी के खिलाफ FIR

 

 

आपको बता दें कि सारा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां की एक युवती का लक्सर कस्बे के ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार को माशूका ने अपने घर पर आशिक को मिलने के लिए बुलाया और मोहब्बत में चूर आशिक उसके घर पहुंच गया

यह भी पढ़ें 👉  मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने ली शपथ, शहर के विकास का किया संकल्प

 

 

मासूका के घर पहुंचे आशिक सहित दोनों को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और परिजनों ने आशिक की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के लोग कस्बा चौकी पहुंच गए हालांकि हंगामा के बाद दोनों के परिजनों में सुलह हो गई है पुलिस ने युवक को ऐसी हरकत ना करने की हिदायत देकर छोड़ दिया है फिलहाल किसी भी पक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 609 अभ्यर्थियों को सौंपी नियुक्ति, रोजगार को मिली नई रफ्तार