“विकसित भारत @2047” के लिए उत्तराखंड सरकार तैयार, सीएम धामी ने दिए रणनीति बनाने के निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून, 25 मई 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में राज्य स्तर पर व्यवहारिक और स्पष्ट रणनीति तैयार करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत “विकसित भारत @2047” की परिकल्पना को साकार करने के लिए उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाते हुए योजनाओं और नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करेगी।
मुख्य सचिव को निर्देशित किया गया कि वे सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें और एक समयबद्ध कार्ययोजना बनाएं, जिसकी नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि जनभागीदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए, जिससे योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “राज्य सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सहभागी है।”