उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

रेखा आर्या का संकल्प: उत्तराखण्ड को बनाना है खेलों का हब

Spread the love

रेखा आर्या का संकल्प: उत्तराखण्ड को बनाना है खेलों का हब।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

गुरुवार को उत्तराखण्ड की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने जनपद नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में निर्मित बैडमिंटन हॉल एवं मल्टीपरपज हॉल का लोकार्पण किया। लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इन खेल परिसरों की घोषणा पूर्व में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई थी।

इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इन आधुनिक सुविधाओं से स्थानीय खिलाड़ियों को न केवल प्रशिक्षण के बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि यह केंद्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम देवभूमि को “खेल भूमि” के रूप में विकसित करने के संकल्प की दिशा में एक और मजबूत कड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन एवं सेतु आयोग के सीईओ  शत्रुघ्न सिंह ने विकसित उत्तराखण्ड विजन 2047 कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रतिभाग किया।

खेल मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक प्रदेश में 1300 करोड़ से अधिक की खेल अवस्थापना परिसंपत्तियां निर्मित की जा चुकी हैं। राज्यभर में स्टेडियम, मिनी स्टेडियम और मल्टीपरपज हॉल का निर्माण लगातार प्रगति पर है। उन्होंने कहा, “प्रदेश में खेल संस्कृति विकसित हो चुकी है और वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखण्ड के खिलाड़ी देवभूमि को वैश्विक पहचान दिलाएंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  पैसे की खातिर दोस्त बना कातिल: हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े तीन हत्यारे।

रेखा आर्या ने यह भी बताया कि आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी जाएगी, जो प्रदेश में खेल शिक्षा और प्रशिक्षण को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोतवाली रामनगर में आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम।

उपस्थित अतिथि:
इस लोकार्पण कार्यक्रम में सीडीओ नैनीताल अनामिका, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत, भीमताल मंडल अध्यक्ष कमल जोशी, उपाध्यक्ष डीके शर्मा, महामंत्री गोपाल कृष्ण भट्ट सहित कमलेश रावत, कमला आर्या, पंकज जोशी, प्रकाश कनौजिया, कुलदीप, जया बोहरा, श्रीमती अनीता, मीनाक्षी आर्या सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।