उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

“महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा स्वीकृत करने पर मंत्री अजय भट्ट द्वारा प्रधानमंत्री का आभार जताया गया

Spread the love

“महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा स्वीकृत करने पर मंत्री अजय भट्ट द्वारा प्रधानमंत्री का आभार जताया गया

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद  अजय भट्ट ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नारी शक्ति वंदन अधिनियम को स्वीकृत कर लोकसभा में बिल पेश करने पर प्रधानमंत्री जी का विशेष आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय ब्रॉडबैंड समिति की आठवीं बैठक आयोजित, रिमोट एरिया तक इंटरनेट पहुंचाने पर दिया गया ज़ोर

 

 

केंद्रीय मंत्री  भट्ट ने कहा कि लंबे समय से महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को स्वीकृत करते हुए इस विधेयक से लोकसभा में पेश किया गया। इस बिल के भविष्य में लागू होने के बाद लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% सीटे आरक्षित मिलेगी, जो की महिला सशक्तिकरण को लेकर बेहद ऐतिहासिक कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में नहीं थम रहा जंगलों की लूट का सिलसिला, फिर पकड़ी गई लकड़ी तस्करी।

 

पिछली सरकारे यह काम नही कर पाई लेकिन देश के हित में निरंतर काम कर रही मोदी सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। जो कि आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा।  भट्ट ने इस ऐतिहासिक कार्य पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आबकारी विभाग का एक्शन मोड, अवैध शराब के खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज।