उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

कानूनी सेवाएं और उनकी सुरक्षा) योजना 2015 पर विधिक जागरूकता शिविर का  हुआ आयोजन ।

Spread the love

कानूनी सेवाएं और उनकी सुरक्षा) योजना 2015 पर विधिक जागरूकता शिविर का  हुआ आयोजन ।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

नैनीताल गुरूवार को माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती सुजाता सिंह के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी द्वारा केंद्रीय विद्यालय भीमताल में नालसा (बच्चों के लिए बोल मै त्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और उनकी सुरक्षा) योजना 2015 पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में सड़क सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी ने 431 लाख रुपये के सुधार प्रस्ताव की स्वीकृति दी

 

 

जागरूकता शिविर में पराविधिक स्वयंसेवक  कृष्ण चंद द्वारा छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य विस्तार के बारे में बताया गया, तथा परामर्श और कानूनी सलाह की प्रकृति में निःशुल्क और सक्षम कानूनी सहायता प्रदान करनाआदि विषयों पर बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL का कड़ा रूख, आईटीआई गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही, गैंगलीडर समेत कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

 

शिविर में सिविल जज(सी0डि0) बीनू गुलयानी ने बताया कि प्रत्येक बालक बालिका समस्त स्तरों पर सुरक्षा का अधिकार रखता है एवं वह किसी हानि, शोषण, उपेक्षा आदि से ग्रस्त नहीं किया जा सकता। किसी बालक की गोपनीयता विधिक सेवा संस्थानों के समस्त स्तरों पर सुरक्षित की जायेगी। तथा बाल विवाह, बाल श्रम मजदूरी, पोस्को एक्ट, रोड सेफ्टी रूल, बच्चो के अधिकारो का हनन, विधि विवादित किशोरों की देखभाल सुरक्षा, किशोर न्याय बोर्ड, बाल संप्रेक्ष गृह,स्थाई लोक अदालत,पोश अधिनियम के तहत इंटरनल कंप्लेंट कमिटी,नशे के दुरुपयोग आदि विषयों पर जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के कुशल नेतृत्व में हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, 8 घंटे में किया खुलासा

 

 

जागरूकता शिविर मे पैरा विधिक स्वयंसेवी नवाबखान भी मौजूद रहे।
————-
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946220184