जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के नेतृत्व में आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस: महिलाओं के अधिकार और जागरूकता को समर्पित शिविर
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित विभिन्न जागरूकता शिविर* माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा बीबी प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी के नेतृत्व में , अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे जिले में, विभिन्न अस्पताल, पार्क, मंदिरों इत्यादि स्थानों पर आयोजित किए गए विशेष विधिक जागरूकता शिविर। शिविर में महिलाओं को विभिन्न लाभकारी विधानों के संबंध में जागरूक करने के साथ साथ अधिकारों के उपभोग एवं दायित्वों के निर्वहन में मध्य भी सामंजस्य स्थापित किए जाने के विषय पर जागरूक किया गया।
महिलाओं को उपलब्ध निशुल्क कानूनी सहायता अर्थात किसी भी मामले में महिला को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से उपलब्ध निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में बताया गया तथा दिनांक 09.03.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का बढ़ चढ़ कर प्रचार प्रसार किया गया।