उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

“जनता की समस्याओं पर आयुक्त दीपक रावत सख्त, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश”

Spread the love

“जनता की समस्याओं पर आयुक्त दीपक रावत सख्त, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश”

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

हल्द्वानी।
आयुक्त एवं मा. मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने शनिवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत आमजन से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही तीनपानी ओवरब्रिज और बाईपास से जुड़ी समस्याओं को लेकर एनएचएआई, लोनिवि, सिंचाई और रेलवे विभाग के अधिकारियों संग बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  किडनी कैंसर के प्रति जागरूक हुआ हरिद्वार – मैक्स हॉस्पिटल की अहम पहल।

2 मई को हुए निरीक्षण के दौरान प्राप्त जनसमस्याओं के क्रम में, आयुक्त ने लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट तथा स्थानीय नागरिकों के साथ व्यापक चर्चा कर समाधान पर बल दिया। अंडरपास निर्माण से जुड़े मामले में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि यह परियोजना पूर्व से स्वीकृत है और इससे जनता को राहत मिलेगी, तो निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए।

जनता मिलन कार्यक्रम में प्रमुख शिकायतों पर हुई सुनवाई

कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी निवासी नेहा द्वारा वर्ष 2018 में एक ज्वैलर्स के पास 22 तोला सोना गिरवी रखने की शिकायत पर भी सुनवाई हुई। ज्वैलर्स ने आभूषण गिरवी रखने की बात स्वीकार की। आयुक्त ने बिना लाइसेंस ब्याज पर लेन-देन को अपराध बताया और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  पैसे की खातिर दोस्त बना कातिल: हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े तीन हत्यारे।

वहीं, विजयपुर निवासी धर्मानंद द्वारा जीर्ण-शीर्ण वृक्ष हटाने की मांग पर वन विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति और अभिलेखों में उनके पिता के हस्ताक्षर की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु हल्द्वानी में किया कार्यशाला का आयोजन।

इसके अतिरिक्त छोई (रामनगर) निवासी मदन माहेश्वरी की भूमि पर अवैध कब्जा, शंकर सिंह खाती की सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी और मुन्नी देवी (हिम्मतपुर) की भूमि विवाद संबंधी शिकायतों पर भी आयुक्त ने तत्क्षण निर्देश जारी किए।

बैठक में रहे अधिकारी उपस्थित

इस अवसर पर डीएफओ हल्द्वानी कुंदन कुमार, डीएफओ तराई हिमांशु, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला, एसडीएम हल्द्वानी रेखा कोहली, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।