उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

“अवैध पेंट फैक्ट्री की अनधिकृत संचालन के खिलाफ आयुक्त की कड़ी कार्रवाई”

Spread the love

“अवैध पेंट फैक्ट्री की अनधिकृत संचालन के खिलाफ आयुक्त की कड़ी कार्रवाई”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

जनता मिलन मंे शिकायत आई थी कि रामपुर रोड स्थित रिहायशी क्षेत्र में पेंट फैक्ट्री संचालित हो होने पर आयुक्त द्वारा सायं स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि अवैध रूप से पेंट फैक्ट्री संचालित हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  समय पर पूरे हों निर्माण कार्य, वरना कार्रवाई तय” – निरीक्षण में बोलीं डीएम वंदना।

 

 

उन्होंने पाया कि पुराने पेंट को एक्सपारी डेट के माल को नये पैकिंग कर बेचा रहा था, जो मेटेरियल इस्तेमाल हो रहा था वह बहुत ज्वलनशील था साथ ही एसिड का स्टोरेज भी मिला। फायर डिपाटमेंट से एनओसी नही ली गई साथ ही जीएसटी के बिलों में भी छेडछाड की गई थी। तथा पंजीकरण भी मौके पर फैक्ट्री के स्वामी द्वारा नही दिखाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव का निर्देश: सभी विभाग तैयार करें अपनी "बेस्ट प्रैक्टिसेज" की रिपोर्ट।

 

 

आयुक्त ने मौके पर फायर एवं जीएसटी विभागों के अधिकारियों को तलब कर फायर विभाग एवं जीएसटी अधिकारियों को तत्काल जंाच करने के निर्देश दिये और कहा कि संगीन मामला बनता है तो एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलाया जायेगा। उन्होंने तत्काल रिहायशी इलाके में फैक्ट्री के संचालन को बन्द करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  चलती कार की छत पर स्टंटबाजी, नैनीताल पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई।