उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

यातायात नियमों का उल्लंघन 50 लापरवाह चालकों के विरुद्ध यातायात निरीक्षक एवम CPU ने की कार्यवाही 15 वाहन सीज*

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*एसएसपी नैनीताल ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान, ताबड़तोड़ कार्यवाही*।

 

*यातायात नियमों का उल्लंघन 50 लापरवाह चालकों के विरुद्ध यातायात निरीक्षक एवम CPU ने की कार्यवाही 15 वाहन सीज*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा* शहर में यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध *यातायात निरीक्षक हल्द्वानी/CPU को वाहन चैकिंग अभियान* चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है।
जिसके क्रम में *यातायात निरीक्षक श्री शिवराज बिष्ट, CPU प्रभारी श्री जगदीश राम कोहली* द्वारा पुलिस टीम के साथ आज दिनाक- 27/01/2025 की सायं *मुखानी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पीली कोठी, लालडाट, ऊंचा पुल, कुसुमखेड़ा पर संयुक्त अभियान व्यापक चैकिंग अभियान* चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *50 वाहन चालकों के विरुद्ध* निम्नवत कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  238 मिलियन डॉलर की परियोजना के लिए जल्द होगा ऋण समझौते पर हस्ताक्षर

 

 

 

● बिना हेलमेट वाहन चलाने पर- 14
● ओवर लोड- 01
● शराब के नशे में वाहन चलाने पर- 01 गिरफ्तार
● बिना डी एल -03
● मोडिफाइड साइलेंसर- 02
● रेश ड्राइविंग-04
● दोपहियां वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर 04
● माल वाहक में सवारी-01
● काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने पर 01
● नो पार्किंग- 04
● मोबाइल से बात करते वाहन चलाने पर-01
अन्य- 20 का चालान कर *संयोजन शुल्क* जमा कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की सख्ती जारी, 19.60 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर सलाखों के पीछे