उत्तराखंड क्राइम रामनगर

अवैध खनन करते हुये तीन वाहनों को तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम ने पकड़ा।

Spread the love

अवैध खनन करते हुये तीन  वाहनों को तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम ने पकड़ा।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, के निर्देशन व उप प्रभागीय वन अधिकारी वन सुरक्षा बल के नेतृत्व में आज दिनांक 05,09,2024 को समय लगभग 12,50 am पर वन सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा रात्रि गश्त के दौरान।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

 

कालू सिद्ध नदी क्षेत्र से वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या ua 04 8991 pick up, uk12ca 0381 Tata 407, uk04ca 2777 महिंद्रा लोड किंग को अवैध खनन करते पकड़ा तीनों वाहनो को वन अभिरक्षा में लेकर रामनगर रेंज के स्टाफ की मदद से अग्रिम कार्यवाही हेतु पापड़ी चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया

यह भी पढ़ें 👉  चलती कार की छत पर स्टंटबाजी, नैनीताल पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई।