उत्तराखंड क्राइम रामनगर

तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम में कच्ची शराब बनाने वाली तस्कर को पकड़ा

Spread the love

तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम में कच्ची शराब बनाने वाली तस्कर को पकड़ा

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

दिनांक 05/09/2024 की प्रातः 4.00 बजे श्रीमान उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर एवं स्टाफ गुलजारपुर चौकी से लौट रहे थे तभी खनन मार्ग पर एक मोटरसाइकिल हमें देखकर जंगल की ओर भाग गयी, घेराबंदी कर उक्त मोटरसाइकिल को पकड़ लिया। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, जिनसे एक पाठल, एक हत्थी आरी व कच्ची शराब बनाने का सामान बरामद किया गया, पूछताछ में उनके द्वारा जंगल में भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकालने की बात बताई गई

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से रूद्रप्रयाग में आयोजित जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव-2024 कार्यक्रम को किया संबोधित।

 

 

 

,तुरन्त निरीक्षण कर वनक्षेत्र में कच्ची शराब की भट्टी को तोड़ा गया,सघन निरीक्षण करने पर इनके द्वारा सागौन प्रजाति के वृक्षों का पातन किया हुआ देखा गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  गर्जिया और ग्राम रिंगोड़ा के मध्य एक पेड़ के गिर जाने से यातायात बाधित हो गया था।

 

स्थानीय स्टाफ को मोटरसाइकिल मय अपराधी सुपुर्द कर अपराध पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया है।