उधम सिंह नगर क्राइम सितारगंज

चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय के निर्देशानुसार तथा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर एवम श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज महोदय के निकट नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सूचना पर सूखी नदी पर बने पुल से तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पूछताछ में सितारगंज व अन्य स्थानों से मो०सा० चुराकर अपने पास छुपाकर रखना बताया।

यह भी पढ़ें 👉  "दुग्ध संघ अध्यक्ष पर महिला ने लगाया दुष्कर्म और धमकी का आरोप, लालकुआं थाने में FIR दर्ज; SSP नैनीताल के निर्देश पर जांच शुरू"

👉कंटीली झाडियों के मैदान में घास-फूस से छुपाकर रखते थे ।

👉कुल 10 मोटरसाईकिल बरामद की गई।

👉अभियुक्तगण को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है।

👉 अभिगण के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी ली जा रही है।

⭐नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

👉1- राजा सरदार पुत्र अशोक सरदार निवासी सुरेन्द्रनगर, शक्तिफार्म नं0 5, थाना सितारगंज, जिला

👉2. दिवेश कुमार पुत्र सुभाष कुमार शक्तिफार्म, थाना सितारगंज,

👉3- राज गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी वार्ड नं0 1. शक्तिफार्म, थाना सितारगंज,

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

⭐थाना हाजा से सम्बन्धित अभियोग में बरामदा वाहन

👉1- मो0सा0 का चेसिस नं0 MBLHAR071JHD48199, इंजन नं० HA10AGJHD60775 सम्बन्धित FIR No 142/23 धारा 379 भादवि..

👉2. मो०सा० हीरो स्पलैण्डर प्लस चैसिस नं0 MBLHA W095KHF70388 इंजन नं० HATAGKHFB2925, सम्बन्धित मु0अ0सं0 81 / 2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात

👉3- मो०सा० हीरो स्पलैण्डर, चेसिस नं0 MBUJHA 10BFFHF28262 इंजन नं0 HATGERFHF38140 सम्बन्धित

👉धारा-41/102 सीआरपीसी के अन्तर्गत दाखिल वाहनों का विवरण

👉1- मो० सा० बजाज प्लेटिना, चेसिस नं0 MD2A76AX0MRH01800 इंजन नं0 PFXRMH18144. 2- मो० सा० बजाज डिस्कवर, चेसिस नं0 MD2DSPAZZTPA76655. इंजन नं० JBUBTA78866,

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने किया शहर के ज्वैलरी शोरूम का औचक निरीक्षण दिए महत्वपूर्ण निर्देश* *सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से ज्वैलर्स एसोसिएशन के साथ गोष्ठी का आयोजन*

👉3- मो० सा० हीरो स्पलैण्डर प्लस, चेसिस नं0 MBLHATEZAHH00230, इंजन नं० HATOEFAHG57149

👉4- मो० सा० हीरो स्पलैण्डर प्रो. चेसिस नं० MBLHA 10APC9D07810 इंजन नं0 HA 10EKC9D09086.

👉5.मो० सा० हीरो सीडी डॉन चेसिस नं० 05A27F45352, इंजन नं0 04D27E46790,

👉6- मो० सा० हीरो स्पलैण्डर चेसिस नं० घिसा हुआ, इंजन नं० HATOEJCHE 76558. –

👉7- मो० सा० हीरो स्पलैण्डर चेसिस नं0 03F20C36655, इंजन नं0 03F18M38468

मीडिया सेल जनपद उधमसिंहनगर पुलिस