उत्तराखंड क्राइम रामनगर

नमक चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

रामनगर: नमक चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

रामनगर, 24 अगस्त 2024 – रामनगर के होली चौक इलाके में हुई नमक चोरी की घटना में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वादी राहुल अग्रवाल ने थाना रामनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम्बाघेर स्थित उनकी फर्म से कूड़ा गाड़ी के माध्यम से 10 कट्टे नमक चोरी कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नीम करौली बाबा जी का आशीर्वाद, अब तीन दिनों तक मिलेगा प्रसाद

 

 

शिकायत के आधार पर थाना रामनगर में एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और क्षेत्राधिकारी के परवेक्षण में जांच टीम ने तेजी से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित कुमार आर्या, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी लखनपुर टेड़ा रोड, रामनगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किए गए 5 कट्टे नमक बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुप्तकाशी और ज्योर्तिमठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ

 

 

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां आगे की कार्रवाई जारी है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की घटनाओं पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर स्टंटबाज़ी नहीं चलेगी – मल्लीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई"