रामनगर पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
हित तिवारी पुत्र भुवन चन्द्र तिवारी नि0 मौ0 रानीखेत रोड रामनगर जिला नैनीताल की तहरीर बाबत खुद के राजुला चिकन कार्नर पर एक कुनाल पन्त नामक व्यक्ति के खाना खाने आने तथा कुनाल के द्वारा अपना फोन चोरी करने का अंदेशा होने की दाखिल की थी जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 430/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत की गई थी ।
जिसके अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगणो द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे जिसमे प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा
अभि0 कमल पन्त उर्फ कुनाल पन्त पुत्र देवेन्द्र चन्द्र पन्त नि0 रेलवे कालोनी रामनगर नैनी0 उम्र 27 वर्ष को वादी के चोरी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।