उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

नैनीताल पुलिस बनी देवदूत: भारी बरसात में डूबते वाहन से 04 व्यक्तियों की बचाई जान

Spread the love

नैनीताल पुलिस बनी देवदूत: भारी बरसात में डूबते वाहन से 04 व्यक्तियों की बचाई जान

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक        

भारी बरसात में बरसाती नाले में डूबते वाहन में सवार 04 व्यक्तियों के लिए देवदूत बनी नैनीताल पुलिस

 

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त/ सचिव मा० सीएम दीपक रावत ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में मंडल के पिटकुल, विद्युत और उरेड़ा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

आज दिनांक 20-08-2024 को वाहन संख्या यूके- 04एम 1911 जो कि रामनगर से रानीखेत को जा रहे थे CRVR रिसोर्ट के पास नाला आ जाने के कारण गाड़ी नाले में बह गई।

 

रामनगर पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही तत्काल  भूपेंद्र सिंह भंडारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में सवार लोगों को सकुशल निकालकर 04 व्यक्तियों की जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज

 

वाहन में निम्नलिखित व्यक्ति सवार थे।
1. मुकेश मुकेश कुमार पुत्र बची राम उम्र 22 वर्ष निवासी मुक्ता थाना रानीखेत अल्मोड़ा
2. पुराण राम पुत्र बच्ची राम उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा
3. ललिता देवी पत्नी बची राम उम्र 70 वर्ष निवासी उपरोक्त
4. करण पुत्र धर्मपाल उम्र 17 वर्ष निवासी मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा