उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“कुमुगडार आरक्षित वन क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण, वन विभाग ने वापस ली 15 हेक्टेयर भूमि”

Spread the love

“कुमुगडार आरक्षित वन क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण, वन विभाग ने वापस ली 15 हेक्टेयर भूमि”

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

रामनगर, 24 मई 2025 — प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के निर्देशन में आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी, जसपुर तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन सुरक्षा बल के नेतृत्व में तराई पश्चिमी वन प्रभाग की समस्त रेंजों के वन क्षेत्राधिकारियों, राजस्व विभाग, पुलिस बल, वन विभाग के कार्मिकों एवं अधीनस्थ स्टाफ की संयुक्त टीम ने शिवनाथपुर स्थित कुमुगडार आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमित वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  “विकास भी, विरासत भी” के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है राज्य-मुख्यमंत्री

 

 

 

 

यह कार्रवाई शांतिपूर्वक रूप से की गई, जिसमें वन गुर्जरों द्वारा अनधिकृत रूप से उपयोग में लाई जा रही वन भूमि को खाई खोदकर एवं जुताई के माध्यम से पुनः विभागीय नियंत्रण में लिया गया। इस कार्यवाही के अंतर्गत लगभग 15 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  03 नवम्बर को महामहिम राष्ट्रपति करेंगी विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित

 

 

 

 

वन विभाग की यह कार्रवाई न केवल वन संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह यह संदेश भी देती है कि आरक्षित वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया के अस्पताल का विस्तारः स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार-मुख्यमंत्री धामी