SSP प्रहलाद मीणा की लगातार कार्यवाही है जारी, इंस्टाग्राम वायरल वीडियो का SSP NAINITAL ने लिया तत्काल संज्ञान, वनभूलपुरा पुलिस ने काट दिया चालान*
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
*फेमस होने की चाह में नैनीताल रोड पर खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे AUDI और BMW लग्जरी कारें*
*इंस्टाग्राम वायरल वीडियो का SSP NAINITAL ने लिया तत्काल संज्ञान, वनभूलपुरा पुलिस ने काट दिया चालान*
हल्द्वानी नैनीताल रोड पर एक *वायरल वीडियो* में देखा गया कि कुछ युवकों द्वारा *AUDI और BMW कारों को खतरनाक तरीके से दौड़ाया* जा रहा है, यह घटना *फेमस होने की चाह* में की गई, जो सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।
उक्त मामले का प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान* लेकर *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी* को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त मामले में *थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा वायरल वीडियो में तीनों वाहन चालकों का पता लगाकर* खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर उक्त तीनों *1- आदिल* पुत्र जमाल हुसैन निवासी लाइन NO-4, *2- सिकंदर* पुत्र जमाल हुसैन निवासी उपरोक्त, *3- सामी* निवासी चोरगलिया रोड के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
*एसएसपी नैनीताल का स्पष्ट सन्देश है अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे कृत्य न केवल स्वयं के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं। *नैनीताल पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।