उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

छात्रसंघ कोषाध्यक्ष पर हमला: सितारगंज में युवकों का दिनदहाड़े आत्मघाती हमला”

Spread the love

छात्रसंघ कोषाध्यक्ष पर हमला: सितारगंज में युवकों का दिनदहाड़े आत्मघाती हमला”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

सितारगंज, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष पर दो वाहनों में सवार युवकों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। आरोपियों पर तमंचा और तलवार तानने का आरोप है। पुलिस ने आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

पंडरी खेड़ा निवासी अमृतपाल सिंह डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ कोषाध्यक्ष है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर रेसकोर्स में स्वच्छता कार्यक्रम में किया प्रतिभाग ।

अमृतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि गुरुवार की शाम वह ऑफिस से पीलीभीत रोड पर जा रहे थे। कृषि उत्पादन मंडी के सामने पहुंचते ही दो वाहन में सवार आरोपियों ने उनके वाहन को घेर लिया। सत्येंद्र सिंह पन्नू ने उसे पर तमंचा तान दिया। पन्नू के साथ आए महीप पन्नू, मनिंदर सिंह, विक्की महार, परमीत बल तलवार निकाल कर उसकी तरफ बढ़े।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामना

 

 

आरोप है कि इसी बीच पीछे से आए क्विट वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। पीड़ित ने बताया कि 17 जनवरी को उनके मोबाइल पर सत्येंद्र पन्नू ने जान से मारने की धमकी दी थी। उसने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन सहित सभी सदस्यों ने  की मुलाकात।

 

 

 

पुलिस ने अमृतपाल सिंह की तहरीर पर सत्येंद्र पन्नू, महीप पन्नू, मनिंदर सिंह, विक्की महार, परमीत सिंह बल समेत 6 के खिलाफ तोड़फोड़, बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।