चंपावत जरा हटके

जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में भूमि, परिसम्पत्तियों के अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने को लेकर एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में हुई सम्पन्न ।

Spread the love

जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में भूमि, परिसम्पत्तियों के अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने को लेकर एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में हुई सम्पन्न ।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

चंपावत 22 जून 2023 राज्य में विभागीय भूमि, परिसम्पत्तियों के अतिक्रमण को
तत्काल हटाए जाने हेतु विभागीय भूमि एवं परिसम्पत्तियों की आधार पंजिका तैयार किये जाने आदि के सम्बंध में एक बैठक जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अवगत कराया कि शासन के निर्देश के अन्तर्गत ऐसी राजकीय,सार्वजनिक सम्पत्तियाँ (भूमि/भवन) जो स्थानीय (नगर ग्रामीण) निकायों के प्रबन्धन में है, अथवा राजस्व अभिलेखों में विभिन्न सरकारी,अर्द्धसरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं, निगम परिषद् आदि के नाम अंकित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  100 से अधिक ठेकों पर प्रशासन और आबकारी विभाग की रेड, ओवररेटिंग मिलने पर होगी सीलिंग

 

 

इन राजकीय,सार्वजनिक सम्पत्तियों पर होने वाले अवैध अतिक्रमण,अनाधिकृत कब्जों को हटाये जाने हेतु एवं अधिक्रमण पर पूर्णत अंकुश लगाये जाने हेतु सरकारी, सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के प्रबंधन की व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के दृष्टिगत आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए डिजिटलाईज्ड परिसम्पति पंजिका तैयार की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विभाग परिसंपत्तियों से संबंधित एवं पंजिका अपने कार्यालय में रखेंगे तथा उसमें भूमि से संबंधित सम्पूर्ण विवरण दर्ज करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों की सभी परिसंपत्तियों की सूचना का डिजिटिलाइजेशन भी होना है। इस हेतु सभी विभाग शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में शीघ्र ही सूचना उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिले का एक लैण्ड बैंक भी बनना है इस हेतु राजस्व विभाग मिशन मोड में कार्य कर सूचना उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  पोषण माह: राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में बालिकाओं की एनीमिया जांच, आयरन सिरप और ओआरएस वितरित

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि से संबंधित जो भी सूचना विभाग द्वारा दी जाएगी उसके साथ संबंधित विभाग के जिले के उच्चाधिकारी द्वारा एक प्रमाण पत्र भी देना होगा कि उनकी विभागीय/सरकारी भूमि में वर्तमान में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है। इस संबंध में प्रत्येक विभाग की ओर से जिला व विकास खंड स्तर पर एक अधिकारी को इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जिन विभागों की सरकारी भूमि व परिसंपत्तियों का विभाग के नाम दाख़िलखारीज नहीं हुई है संबंधित क्षेत्रीय पटवारी खतौनी दर्ज कराकर संबंधित विभाग को विवरण उपलब्ध कराएंगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  मासिक अपराध गोष्ठी में SSP नैनीताल ने दी सख्त निर्देश, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता

 

जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य सरकार की प्राथमिकता में है,इस हेतु अधिकारी पूर्ण गंभीरता से प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को समय पर करते हुए सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं।

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत,अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा,उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल,सीओ पुलिस विवेक कुटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।