अलीगढ़ उत्तर प्रदेश क्राइम

14 वर्षीय किशोरी फंदे पर लटकी मिली जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

14 वर्षीय किशोरी फंदे पर लटकी मिली जांच में जुटी पुलिस

रोशनी पांडे – प्रधान संपादक

गांव निवासी कालीचरन की 14 साल की पुत्री अंजली बुधवार को घर पर अकेली थी। कालीचरन की कई साल पहली ही मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद परिवार का भरण-पोषण मां खेती करके करती है।

सोमवार को मां व दस वर्षीय छोटा भाई के साथ मायके में शादी समारोह में गये थे। बुधवार को जब कार्यक्रम से घर लौटे तो दंग रह गए। अंजली फंदे पर लटकी हुई थी। मौत की खबर सुन आसपास के लोग मौके पर आ गए। ननिहाल पक्ष के लोग भी एकत्रित हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध शराब साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

कुछ देर में पुलिस भी घर पहुंच गई। घटना का बारे में लोगों से पूछताछ करने लगी। परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे। हालांकि हत्या में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। किशोरी की मौत से गांव में तरह-तरह चचाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं।

मामले में क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने कहा कि किशोकी का शव घर से बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नदी किनारे मृत बाघ मिलने से वन विभाग सतर्क, मौत के कारणों की जांच जारी