उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

काशीपुर मंडी सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस का बड़ा एक्शन।

Spread the love

काशीपुर मंडी सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस का बड़ा एक्शन।

 

 

काशीपुर।
काशीपुर स्थित नवीन अनाज मंडी में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ मंडी सचिव पूरन सिंह सैनी को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मंडी सचिव पर फल और सब्जी मंडी के लाइसेंस जारी करने के नाम पर दो फाइलों के लिए 1.20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जागरूकता और बुजुर्गों का भरोसा – एसएसपी नैनीताल मीणा के निर्देशन में जनपद में चला अभियान।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता शफायत और शकील अहमद ने लाइसेंस हेतु मंडी सचिव से संपर्क किया था, जिसके एवज में सचिव ने प्रति फाइल 60-60 हजार रुपये की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी से विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई और जाल बिछाकर सचिव को नकद रिश्वत लेते ही धर दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल बस हादसे पर SSP नैनीताल का सख्त एक्शन – चालक पर मुकदमा दर्ज, स्कूल बसों की जांच के आदेश

गिरफ्तारी के बाद मंडी परिसर में मचा हड़कंप
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है और विजिलेंस टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है। मंडी सचिव से पूछताछ की जा रही है और भ्रष्टाचार के अन्य संभावित मामलों की भी जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  माउंट मुकुट पर चढ़ाई के लिए भारतीय सेना का अभियान दल रवाना

विजिलेंस की कार्रवाई से मंडी के अन्य कर्मचारियों में दहशत
इस कार्रवाई को मंडी में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी पहल माना जा रहा है। हालाँकि विजिलेंस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस घटना ने मंडी प्रशासन की कार्यशैली और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।