उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर में पूर्व सैनिको द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

Spread the love

रामनगर में पूर्व सैनिको द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

*लिख रहा हूं आगाज जिसका कल अंजाम आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा, मैं रहूं या ना रहूं,मैं रहूं या ना रहूं,पर यह वादा है,तुमसे मेरा,की मेरे बाद,वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा*

 

 

 

गणतंत्र दिवस की इस पुण्य बेला पर आज पूर्व सैनिक संगठन रामनगर के संरक्षक कैप्टेन हरगोविंद पाण्डेय,अध्यक्ष सुबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत जी,उपाध्यक्ष सूबे मेजर दामोदर जोशी व ब्लॉक प्रतिनिधि हवल्दार चंद्र मोहन मनराल जी की गरिमामयी उपस्थिती मे सभी पूर्व सैनिको ने मिलकर मिलन केंद्र (लखनपुर)मे बड़े धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया,कार्यक्रम मे सर्वप्रथम शहीदो को याद करते हुए उन्हें शहीद पार्क लखनपुर मे पुष्प माला व पुष्पांजलि अर्पित की गयी जिसमे नगरपालिका व ग्रामीण क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिक शामिल हुवे, कार्यक्रम की शुरुवात मे समिति के संरक्षक कैप्टेन हरगोविंद पाण्डेय द्वारा झंडा रोहण किया गया,कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबे मेजर कुलवंत सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त करें,उनके द्वारा कहा गया,तिरंगा ही जान है, तिरंगा ही शान है, तिरंगा हमारा अभिमान है हर हिंदुस्तानी की पहचान है, साँथ ही संरक्षक महोदय ने भी अपने विचारों से सभी को अनुग्रहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना के निर्माण स्थल का जिलाधिकारी वंदना ने निरीक्षण कर प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

 

 

और कहा होठौ पर गंगा हो हाथों पर तिरंगा हो-ना पूछो जमाने से की हमारी क्या कहानी है हमारी तो बस इतनी सी पहचान है कि हम हिंदुस्तानी हैं, आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है वह बड़े खुशनसीब हैं जिनका लहू देश के काम आता है, अंत मे समिति के ब्लॉक प्रतिनिधि व संगठन मंत्री द्वारा कार्यकम की समाप्ति की घोसणा की गयी ।कार्यक्रम मे सभी पूर्व सैनिको हेतु जलपान की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'उपनिषदीय दर्शन बोध' पुस्तक का किया विमोचन

 

 

कार्यक्रम मे पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति के उपसचिव भूपाल राम,ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन सिंह मनराल,संगठन मंत्री भारत बंधु,ऑडिटर ललित मोहन खाती,कार्यकारणी सदस्य बालम सिंह डंगवाल,बालम सिंह बिष्ट, नंदन सिंह बिष्ट,भगवत सिंह चौहान,हरगोविंद मासिवाल,अजयपाल सिंह,राजेश सिंह, प्रेम सिंह, नारायण सिंह, कुंवर सिंह, हरी सिंह, विनोद चंद्र सिंह, कुबेर सिंह रौतेला,आदि कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  *परिवहन विभाग की चैकिंग कार्यवाही में 54 वाहनों के चालान, 21 सीज