उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“कार्बेट टाइगर रिजर्व: जिप्सी चालकों को प्रशिक्षित करने और पक्षी अवलोकन से World Wildlife Day का आयोजन”

Spread the love

“कार्बेट टाइगर रिजर्व: जिप्सी चालकों को प्रशिक्षित करने और पक्षी अवलोकन से World Wildlife Day का आयोजन”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

दिनांक 03.03.2024 को World Wildlife Day के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व व प्रतिभागियों के सहयोग से संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त महिला जिप्सी चालक, कार्बेट टाइगर रिजर्व के स्टाफ द्वारा कोसी बैराज, टेढ़ा के आस-पास के क्षेत्रों में एक दिवसीय पक्षी अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विदेशी पक्षियों एवं स्थानीय पक्षियों को देखा गया तथा उनको उक्त पक्षियों की बारे में विशेष जानकारी दी गयी एवं World Wildlife Day के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को धनगढ़ी स्थित कार्बेट इन्टरप्रिटेशन सेन्टर और कालाढूंगी स्थित जिम कार्बेट म्यूजियम का भ्रमण कराया तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। उक्त पक्षी अवलोकन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र बाटे गये।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के कुशल नेतृत्व में हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, 8 घंटे में किया खुलासा

 

 

 

उक्त के अतिरिक्त उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड, देहरादून द्वारा Asian Waterbird Census 2024 दिनांक 20.01.2024 को सफलता पूर्वक राज्य के 14 मुख्य जलाशयों में आयोजित किया गया। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत रामगंगा बैराज में आयोजित Asian Waterbird Census 2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों श्री धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा, सर्पदुली रेंज, का०टा०रि०, श्री अजीत कुमार चौहान, वन आरक्षी, झिरना रेंज, का०टारि० एवं श्री बच्ची सिंह बिष्ट, नेचर गाईड, प्रशस्ति पत्र वितरण किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों को सम्मानित किया, शिक्षा के विकास के लिए की घोषणाएं

 

 

 

विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न रेंजों के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों /खत्तों के अन्तर्गत लिविंद विद टाइगर्स से सम्बन्धित प्रोग्राम कर ग्रामीणों / बच्चों को वन्यजीव संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।

इस पक्षी अवलोकन कार्यक्रम के दौरान निम्न अधिकारी/कर्मचारी, प्रतिभागी एवं सहयोगी उपस्थित रहे।

 

 

 

1. श्री दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व।

2

. श्री अमित कुमार ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी / पार्क वार्डन, का०टा०रि० ।

3. श्री ललित मोहन आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, का०टा०रि०।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी और DIG ने साइबर अटैक की जांच के लिए STF टीम गठित की, कानूनी कार्रवाई जारी

4. श्री दयाल सिंह राणा, उप राजिक, का०टा०रि० (सहयोगी)।

श्री धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा, का०टा०रि० (सहयोगी)।

5. . श्रीमती भगवती सती, वन दरोगा, का०टा०रि० (सहयोगी)। 6

. श्री नवीन चन्द्र पपने, वन दरोगा, का०टा०रि० (प्रतिभागी)। 7

8. श्री सुरेन्द्र बोरा, वन आरक्षी, का०टा०रि० (सहयोगी)।

9. श्री अजीत कुमार, वन आरक्षी, का०टा०रि० (सहयोगी)।

10. श्री मोहन उप्रेती, वन आरक्षी, का०टा०रि० (प्रतिभागी)।

11. श्री कृष्ण चन्द्र पन्त, वन आरक्षी, का०टारि० (प्रतिभागी)।

12. श्रीमती प्रेमा तिकी, वन आरक्षी टाइगर सैल (सहयोगी)।

13. श्रीमती रितु बेलवाल, वन आरक्षी, का०टा०रि० (सहयोगी)।

14. प्रशिक्षित जिप्सी महिला चालक एवं नेचर गाईड।