बदायूं उत्तर प्रदेश क्राइम

बुआ ने अपनी सगी भतीजी का दुष्कर्म कराया  पुलिस ने बुआ और युवक के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज।

Spread the love

बुआ ने अपनी सगी भतीजी का दुष्कर्म कराया  पुलिस ने बुआ और युवक के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

उत्तर प्रदेश के बदायूं में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बदायूं शहर से सटे एक गांव में सगी बुआ ने अपनी नाबालिग भतीजी का दुष्कर्म कराया। पीड़िता कक्षा 11 की छात्रा है। पुलिस ने इस मामले दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पीड़ित भतीजी का आरोप है कि बुआ का पति से विवाद चल रहा है। इससे वह एक युवक के साथ सहमति संबंध (लिव-इन) में रह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL का कड़ा रूख, आईटीआई गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही, गैंगलीडर समेत कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

बुआ ने ही उक्त युवक से उसकी मुलाकात कराई। फिर धीरे-धीरे युवक उससे बात करने लगा। युवक ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया।पीड़ित किशोरी के मुताबिक 28 अगस्त को उसके माता-पिता प्रयागराज गए थे। घर पर उसकी बड़ी बहन और छोटा भाई मौजूद था।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से करवाई 04 परिवारों की काउंसलिंग, 03 परिवारों को किया एक।

 

इसी दौरान उसकी बुआ और युवक उसके घर पहुंचे। दोनों लोग रात को वहीं रुके ।भतीजी का आरोप है कि इसी दौरान बुआ ने युवक से उसका दुष्कर्म करवाया। सोमवार को पीड़िता सिविल लाइंस थाने पहुंची और दोनों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने बुआ और युवक के खिलाफ रिपोर्ट कर ली।