खेल उत्तराखंड नैनीताल

रामनगर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का नैनीताल में धमाल, 18 पदक जीतकर किया क्लब का नाम रोशन।

Spread the love

रामनगर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का नैनीताल में धमाल, 18 पदक जीतकर किया क्लब का नाम रोशन।

 

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

रामनगर: तरुण ताइक्वांडो क्लब रामनगर ने नैनीताल में आयोजित 20वीं सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक जीते। क्लब के स्वर्ण पदक विजेताओं में रिद्धि सरस्वत, भूमिका पांडे, रोशनी, हर्षित करगेती, मनन करगेती, गौरव पांडे और सिद्धार्थ बेलवाल शामिल हैं। इन सभी का चयन उत्तराखंड सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जो हल्द्वानी के गोला पार में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जन सुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण।

 

 

रजत पदक जीतने वालों में चिराग सिंह, भूमिका घुत्याल, गौरव नेगी, हर्षित सिंह, नैना, और राघव रावत का नाम है। कांस्य पदक विजेताओं में अक्षत, वैभव, ओम, उर्वशी और रुद्राक्षी शामिल हैं।