उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर पुलिस टीम ने चोरी की गई बैट्रियो के साथ चार अभियुक्तों को  किया गिरफ्तार।

Spread the love

रामनगर पुलिस टीम ने चोरी की गई बैट्रियो के साथ चार अभियुक्तों को  किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

 

FIR NO. 427/23
धारा 379/411 भादवि
दिनांक घटना /समय 19.09.23
दिनांक सूचना / समय 19.09.23
घटनास्थल उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर नैनी0
वादी निश्चय जोशी प्रधान सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर

 

अभियुक्त 1-शहनबाज पुत्र लियाकत उम्र 22 वर्ष निवासी रेलवे कालोनी रामनगर नैनीताल
2- मौ0 सुलेमान पुत्र मौ0 बुद्धा उम्र 23 वर्ष निवासी गैस गौदाम रोड़ ऊंट पड़ाव , रामनगर नैनीताल ,
3-सानिब पुत्र मुर्सलीन उम्र 22 वर्ष निवासी छप्पर वाली मस्जिद के पास खताड़ी रामनगर नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन पर शिकंजा, दो ट्रैक्टर जब्त।

 

 

4-अतीक हुसैन पुत्र सलीम हुसैन उम्र 19 वर्ष निवासी मानीला पो- सकनाड़ा अल्मोड़ा हाल पता ताज मस्जिद के पास उत्तरी खताड़ी रामनगर नैनीताल

संक्षिप्त विवरण अज्ञात अभि0गणो द्वारा दि0 19.09.23 को उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय मे खड़े वाहनो (दो ऑटो) से बैट्रिया चोरी की गई थी । जिसके परिपेक्ष्य मे प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया तथा उक्त चोरी के सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिस पर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी की गई बैट्रियो के साथ उपरोक्त चारो अभि0गणो को शंकरपुर भूल के पास वाले आम के बगीचे से मय चोरी की गई बैट्रियो के गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बृद्धि की गई । अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मी पर बाघ ने किया हमला, हवाई फायरिंग से बची जान

 

 

बरामद माल दो चोरी की गई बैट्रिया
गिरफ्तारी टीम 1.उ0नि0 दिनेश राणा
2.हे0का0 राजेश कुमार
3.हे0का0 हेमन्त सिंह
4.का0 विपिन शर्मा
5. का0 बिजेन्द्र गौतम

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस विभाग में महिला सशक्तिकरण की पहल, इंटरनल कंप्लेंट कमेटी ने किया जागरूकता सम्मेलन।