लालकुआं पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, नशे के खिलाफ अभियान जारी।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
लालकुआं, 12 नवंबर 2024: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लालकुआं पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त कुंदन राम, पुत्र हरीश राम, निवासी तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता, लालकुआं को 4.40 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उ0नि0 दीपक बिष्ट, कांनि0 चंद्र शेखर, कांनि0 कमल बिष्ट और कांनि0 आनंदपुरी शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके।