उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

ऐपन आर्ट और राखी का प्रशिक्षण प्राप्त 35 महिलाओं को ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी द्वारा किया गया सम्मानित।

Spread the love

ऐपन आर्ट और राखी का प्रशिक्षण प्राप्त 35 महिलाओं को ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी द्वारा किया गया सम्मानित।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  समान शिक्षा के लिए कदम: धारकोट में मुफ्त स्टेशनरी का ऐलान"

आर सी टी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 35 महिलाओं को 6 दिवसीय ऐपन आर्ट और राखी का प्रशिक्षण चोरपानी में दिया गया आज के अंतिम दिवस पर राखी का स्टॉल भी लगाया गया जिसमें महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

 

 

 

जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी सहायक खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर ब्लॉक मिशन प्रबंधक जानकी दसीला वह खंड विकास अधिकारी श्याम सिंह नेगी समस्त आईसीटी टीम वी संबंधित आईपीआर गुंजन कमल राणा व संबंधित बैंक सखी श्वेता बिष्ट भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "पी-कल्चर की ओर कदम – राज्य भर में विधायक खेल प्रतियोगिताओं से युवा ऊर्जा को नई दिशा"