उत्तर प्रदेश

दर्दनाक हादसा: खराब ट्रक में घुसी इको कार, तीन की मौत, सात गंभीर घायल

Spread the love

दर्दनाक हादसा: खराब ट्रक में घुसी इको कार, तीन की मौत, सात गंभीर घायल

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

मेरठ: मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव धानोटा के सामने मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक इको कार खराब ट्रक में जा घुसी, जिससे कार चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का विवरण

घटना तड़के करीब 4:00 बजे की है, जब पीलीभीत से पंजाब जा रही सवारी से लदी एक इको कार सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक सहित तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान जुनैद (22) पुत्र जमील अहमद, निवासी नवाबगंज बरेली, अनिल कश्यप (28) पुत्र मूल चंद कश्यप, निवासी लखा खारा थाना गजरौला पीलीभीत और सुनील कश्यप (20) पुत्र मूलचंद कश्यप के रूप में हुई है।

घायलों की स्थिति

हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रेमपाल पुत्र दयाराम, श्यामू मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा, सूरजपाल पुत्र दयाराम पाल, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल, अनिल पुत्र दिलीप कुमार, प्रदीप पुत्र दयाराम, और हरिओम पुत्र मुन्ना लाल शामिल हैं। सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

 

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसी कार को निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों और घायलों के परिवारों को दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक सड़क किनारे खराब हो कर खड़ा था, लेकिन उस पर किसी प्रकार की चेतावनी नहीं लगाई गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।