उत्तर प्रदेश क्राइम फरीदाबाद

बिजली के खंभे में कार ने मारी जोरदार टक्कर गाड़ी जलकर हुई खाक, एक की मौत दो घायल।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मलेरणा रोड पर फार्म हाउस के सामने एक कार में बैठे युवकों ने बिजली के खंभे में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उनकी कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात की है। हादसे के वक्त कार में तीन युवक सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवकों की हालत बेहद गंभीर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवकों को गाड़ी से निकालकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार

 

सेक्टर 65 के रहने वाले निशांत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं भरत और रुपेश गंभीर रूप से घायल हैं। सभी सेक्टर 65 से मलेरणा रोड की तरफ वरना कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी बिजली के खंभे से टकराने से खंबा टूट कर उनकी गाड़ी पर गिर गया और उनकी गाड़ी में आग लग गई। सेक्टर-65 का रहने वाला निशांत अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और अभी निशांत की शादी नहीं हुई थी। उसका सेक्टर 63 64 पर लोहे सरिए की दुकान है। वहीं मृतक के पिता एस्कॉर्ट कंपनी में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल – शिक्षा मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

 

पुलिस के द्वारा दोनों घायलों के बयान पर ही आगे की कार्यवाही दर्ज की जाएगी। एक घायल जनित अस्पताल में भर्ती है, वहीं दूसरा मानवता अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता की निर्मम हत्या, ओवरहेड टैंक के पास मिला शव।