केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इतने लाख की सड़को का किया शिलान्यास ।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री को नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार को काठगोदाम में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यालय में भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काशियालेख सूफी मोटर मार्ग साहित कुल 3904.11 लाख की सड़को का शिलान्यास किया।
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने काठगोदाम में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्यालय में भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 17.304 किलोमीटर लंबी काशियालेख सूफी मोटर मार्ग जिसकी लागत 1727.22 लाख की है का शिलान्यास किया। इस मोटर मार्ग के अंतर्गत भिडापानी से महतोली मोटर मार्ग, काशियालेख से बूदीबाना सूफी मोटर मार्ग, अंबेडकर ग्राम रेखोली मोटर मार्ग, डोलकोट पांग कटारा खालाड मोटर मार्ग का शिलान्यास किया।
इन सभी परियोजनाओं की लागत 3904.11 लख रुपए है और लंबाई 43.246 किलोमीटर है। इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आज भीमताल विधानसभा क्षेत्र की जनता को सौगात दी गई है। कार्यक्रम में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा सहित जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, नवीन भट्ट, उसके अलावा प्रताप रैकवाल अधिशासी अभियंता मीना भट्ट सहित कई अधिकारी कर्मचारी वह पार्टी पदाधिकारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।