उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

“भक्ति और भारतीय संस्कृति का संगम: काशीपुर में इस्कॉन भक्तों ने रच दिया आध्यात्मिक दृश्य”

Spread the love

भक्ति और भारतीय संस्कृति का संगम: काशीपुर में इस्कॉन भक्तों ने रच दिया आध्यात्मिक दृश्य”

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

गूंज उठा काशीपुर का एस0 आर0 एस0 सिनेमा हॉल नरसिंह भक्तों की भक्ति से,

इस्कॉन रामनगर के भक्तों द्वारा
‘महावतार नरसिम्‍हा’ मूवी भक्तों को दिखाने का आयोजन किया जिससे सनातन धर्म को प्रबल मिल सके। इस्कॉन रामनगर के गुरु श्री मधुहा हरिदास प्रभु जी द्वारा बताया गया कि
पौराणिक कथाओं की दुनिया में डूबने का मौका लेकर आई है फिल्म Mahavatar Narsimha, जो भगवान विष्णु के दस अवतारों में से चौथे अवतार — नरसिंह — की गाथा को बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। होम्बले फिल्म्स द्वारा बनाई गई यह एनिमेटेड फिल्म ना केवल एक धार्मिक कथा है, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और उसकी गहराई से भी जोड़ती है।
भक्त लोग बड़ी उम्मीद से आए, और दिल भर आया, और होश उड़ गए! यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है – यह एक दिव्य अनुभव है । हर फ़्रेम एक दृश्य आनंद है, और जिस तरह से उन्होंने भारतीय एनीमेशन के माध्यम से भगवान नरसिंह की कथा को जीवंत किया है, वह मेरी कल्पना से परे है।
बचपन से ही हमने नरसिंह अवतार की कहानियां सुनी हैं। हम सभी जानते हैं कि देवताओं और पृथ्वी को हिरण्यकश्यप राक्षस के अत्याचारों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था। मगर निर्देशक अश्विन कुमार ने आज के जेन ज़ी दर्शकों के लिए एनिमेटेड मूवी के माध्यम से भारतीय संस्कृति और भगवान विष्णु के अवतारों को जिस मनोरंजक ढंग से पेश किया है, वह अपने आप में एक सराहनीय पहल है। फिल्म के अंत में इस्कॉन रामनगर से आए सभी भक्तों ने थियेटर के अंदर से भजन कीर्तन के साथ झूम उठे अन्य लोगों सिनेमा स्टाफ ने भी उनका खूब साथ दिया जमकर थिरके भक्तिमय माहौल के साथ श्री मधुहा हरिदास प्रभु जी लोगो से अपील भी की है कि सभी अपने बच्चों को यह फिल्म जरूर दिखाए। केरला फाइल्स स्टोरी,गोधरा कांड जैसी फिल्म सिर्फ आत्म रक्षा सिखाती है यह महत्वतार नरसिंह फिल्म भक्ति में जुड़े रहने की शक्ति दिखाती है। इस्कॉन के श्री मधुहा हरिदास प्रभु,कल्पतरु गौरांग प्रभु,सौरभ प्रभु,कुणाल प्रभु,शौर्य प्रभु,कैलाश प्रभु,आशीष वर्मा प्रभु,माताओं में रूबी माता जी,जानकी माता जी,रिया माता जी,सपना माता जी, अनन्या देवल माता जी,पूजा माता जी, कायरा माता जी काफी इस्कॉन रामनगर के भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन के साथ झूमकर थिरके भक्तिमय माहौल बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, ऑटो चालक गिरफ्तार