रामनगर के योगेश सती ने ताइक्वांडो में जीता सम्मान, मिला सरकारी प्रोत्साहन
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना के तहत ताइक्वांडो एथलीट योगेश सती ने 14 से 17 वर्ष की आयु वर्ग में ताइक्वांडो में योग्यता प्राप्त की है। ।।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना के तहत 14 से 17 साल के उभरते खिलाड़ियों को एक साल से लेकर हर महीने 2000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य, राज्य के खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित करना, उनके खेलों को बढ़ावा देना, और उन्हें खेलों से संबंधित रखना है। साथ ही, इस योजना के तहत भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार हो सकते हैं।
अब एक साल के लिए उन्हें 2000 रुपये प्रतिमाह + 10000 रुपये ताइक्वांडो किट के लिए मिलेंगे कुल राशि 34000 योगेश मास्टर तरुण भट्ट के छात्र हैं जो पूर्व वायु सेना बरेली कोच हैं और उनके पास भारतीय खेल प्राधिकरण बैंगलोर से योग्यता है
ग्राम प्रधान सुनीत गुघ्त्याल जी और सुरेश गुघ्त्याल जी ने हमेशा इन युवा एथलीटों को प्रेरित किया है