उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“पुलिस-आबकारी की मिलीभगत का आरोप, महिलाओं ने कहा – नहीं खुलने देंगे गांव में शराब की दुकान”

Spread the love

“पुलिस-आबकारी की मिलीभगत का आरोप, महिलाओं ने कहा – नहीं खुलने देंगे गांव में शराब की दुकान”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। पाटकोट गांव में शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं का धरना रविवार को 41वें दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि तमाम चेतावनियों और ज्ञापनों के बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस और लिखित कार्यवाही नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा खटीमा में जन संवाद: समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता

धरना दे रही महिलाओं ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि ठेकेदार के लोग गांव के युवाओं को मोटा लालच देकर शराब की दुकान खोलने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं, और यह सब पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रॉक क्लाइंबिंग वाल की रस्सी की नियमित जांच के निर्देश, मैदान सुधार पर जोर

महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा गांव में आकर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शराब दुकान न खुलने से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई अब उन्हें करनी होगी। ग्रामीण महिलाओं ने इसे सामाजिक माहौल को खराब करने और विरोध करने वालों को डराने की साजिश बताया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा पहुँचे सुदूर बूथों तक – निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर रखी सीधी नज़र

धरने में शामिल महिलाओं में अंजलि बोस, पूनम रावत, कविता मेहरा, दीपा मेहरा, लीला मेहरा, गुड्डी मेहरा सहित कई अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। उनका कहना है कि जब तक ठेका निरस्त नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।