उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व मे सेना दिवस पर भरतपुरी मे लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

Spread the love

सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व मे सेना दिवस पर भरतपुरी मे लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक

आज़ दिनांक 15 जनवरी सेना दिवस के उपलक्ष मे भरतपुरी मंदिर धर्मशाला मे,दंत, आँख, फिजिसियन व गायनी अनुभवी डॉ द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे बांके बिहारी डेंटल केयर से रोहित बंसल दंत चिकित्सक, उत्तराखंड चेरेटिबल आई अस्पताल से मुजीब आलम,शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गूलरघट्टी रामनगर से फार्मेसिस्ट इमरान लैब टेक्नीशियन पूजा रावत,ए एन एम हिमांशी मेहरा, दीपा, स्टॉफ ज्योति, प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन बिस्ट,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पायनीयर्स क्लब से डॉ बी बी एम एस सपना, द्वारा सामूहिक रूप से अध्यक्ष भरतपुरी समिति श्रीमती सतेश्वरी रावत व नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व मे लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आईटीबीपी पोस्टों पर स्थानीय किसानों से मांस आपूर्ति के लिए एमओयू तैयार

 

 

 

लगभग 132 लोगो द्वारा शिविर का लाभ लिया गया,शिविर सुबह 10.30 से दुर्गापुरी समिति द्वारा धर्मशाला मे शुरू किया गया।शिविर से लाभ प्राप्त कर रहे क्षेत्रवासियो द्वारा समिति के लोगो की व सभासद की इस निःशुल्क शिविर की खूब प्रसंसा की गयी, समिति मे चुनी गयी नयी कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्रीमती सतेश्वरी रावत द्वारा बताया गया वो हमेशा से ही जनता के कार्यों मे प्रतिभाग करती रही है आज़ जनता द्वारा उन्हें चुन कर जो जिम्मेदारी सौपी गयी है उसका वह आभार व्यक्त करती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों को सम्मानित किया, शिक्षा के विकास के लिए की घोषणाएं

 

 

 

 

साँथ ही उन्होंने सभासद भुवन सिंह डंगवाल,पूर्व सैनिक कल्याण एवम उत्थान समिति अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत, समिति के संरक्षक हरी प्रिया सती, सचिव विनय बलोदी,उपसचिव नीमा पांडे, कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, सचिव, चंद्र मोहन बलोदी, सदस्य नीमा मठपाल, बेबी चौनाल, फिजिफार्मेसिस्ट इमरान लैब टेक्नीशियन पूजा रावत,ए एन एम हिमांशी मेहरा, दीपा, स्टॉफ ज्योति के सहयोग हेतु उनका भी आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई