रामनगर में पंचायत चुनाव संपन्न: 75.13% मतदान, मतपेटियों में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
रामनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, 75.13% मतदान: ग्रामीणों में दिखा लोकतंत्र का उत्सव, 31 जुलाई को होगी मतगणना
रामनगर (नैनीताल), 29 जुलाई।
रामनगर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस चुनावी प्रक्रिया में 75.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो क्षेत्र में लोकतंत्र के प्रति ग्रामीणों के जागरूकता और उत्साह को दर्शाता है। कुल 76,848 पंजीकृत मतदाताओं में बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया।
सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान दिनभर जारी रहा। सुबह 10 बजे तक 9.5%, दोपहर 12 बजे तक 30.50%, 2 बजे तक 46.34% और शाम 4 बजे तक 65.4% मतदान हो चुका था। चुनाव अधिकारी प्रिया सैनी ने बताया कि पूरे दिन मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
134 बूथों पर हुआ मतदान, चुकुम गांव सहित दूरस्थ क्षेत्रों में भी अच्छी व्यवस्था
रामनगर विकासखंड के 67 मतदान केंद्रों के 134 बूथों पर मतदान हुआ। यहां 30 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य, 49 ग्राम प्रधान, तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के लिए मतदान कराया गया। एक ग्राम प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों, खासकर आपदा प्रभावित चुकुम गांव और दुर्गम क्षेत्रों में भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। दिन के पहले हिस्से में पुरुषों की भागीदारी ज्यादा रही, जबकि दोपहर बाद महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अधिकारी रहे मुस्तैद
प्रशासन ने 20 संवेदनशील और 25 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए थे। हर बूथ पर पुलिस और पीएसी बल, वीडियो निगरानी, और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रही।
एसडीएम प्रमोद कुमार, चुनाव अधिकारी प्रिया सैनी, सीओ सुमित पांडे, कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अलावा तीन जोनल मजिस्ट्रेट और आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण पर रहे। कई स्थानों पर एसडीएम ने प्रचार सामग्री को मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी से हटवाया।
अब निगाहें 31 जुलाई की मतगणना पर
चुनाव सम्पन्न होते ही सभी मतपेटियों को डिग्री कॉलेज रामनगर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया है, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच 31 जुलाई को मतगणना होगी।
मतगणना की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं और संबंधित अधिकारी स्ट्रांग रूम की निगरानी में तैनात हैं।
196 प्रधान, 136 बीडीसी और 80 वार्ड प्रत्याशी मैदान में
रामनगर क्षेत्र में इस बार 196 प्रधान पद, 136 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद, और 80 वार्ड सदस्य पद के लिए प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव के दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।
निष्कर्ष
इस चुनावी प्रक्रिया ने यह साबित कर दिया कि पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब लोकतंत्र के प्रति समझ और जिम्मेदारी की भावना लगातार बढ़ रही है। शांतिपूर्ण और उत्साहजनक मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 31 जुलाई की मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि किस प्रत्याशी को ग्रामीणों का विश्वास मिला है।