उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

ग्रेट मिशन स्कूल के छात्र श्रीजन हर्ष ने IIT UCEED में हासिल की AIR 49, क्षेत्र में हर्ष की लहर।

Spread the love

ग्रेट मिशन स्कूल के छात्र श्रीजन हर्ष ने IIT UCEED में हासिल की AIR 49, क्षेत्र में हर्ष की लहर।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर: ग्रेट मिशन स्कूल, पिरूमदारा के प्रतिभाशाली छात्र मास्टर श्रीजन हर्ष ने IIT UCEED परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 49 हासिल कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर पूरे विद्यालय में हर्ष और गर्व का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  होली के नाम पर अराजकता नहीं! SSP नैनीताल की सख्त कार्रवाई, 28 हिरासत में

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने श्रीजन की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। इस उपलब्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अद्भुत प्रतिभा का योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह, मीडिया कर्मियों संग खेली होली।

विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता के लिए शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की भी सराहना की और सभी को इसी तरह निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है होली का पर्व - मुख्यमंत्री

हम सब मिलकर श्रीजन को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

#गर्वका_क्षण #छात्रसफलता #IITUCEED #बधाई_श्रीजन #JEE_MAINS #JEE_ADVANCE 🎉🎨🚀