उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह, मीडिया कर्मियों संग खेली होली।

Spread the love

एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में आयोजित किया भव्य होली मिलन समारोह, मीडिया कर्मियों संग खेली होली।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी: रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा हल्द्वानी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी वाडिया इंस्टीट्यूट में जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय  ऊर्जा-चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए।

समारोह में सीओ हल्द्वानी  नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा  नीरज भाकुनी समेत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कई पत्रकार उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस और मीडिया कर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली के रंगों में सराबोर हुए

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सरस आजीविका मेले का समापन, लोकल उत्पादों को मिली नई पहचान।

एसएसपी नैनीताल ने इस अवसर पर मीडिया के समाज में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस और मीडिया का उद्देश्य समाज की भलाई के लिए कार्य करना है। उन्होंने सभी से सौहार्द और एकता के साथ काम करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में गंगा आरती कर मुख्यमंत्री ने मां गंगा से की प्रदेश की समृद्धि की प्रार्थना

कार्यक्रम में पत्रकारों ने भी गीत-संगीत की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया। अंत में सभी ने समाज के उत्थान और बेहतर सहयोग के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया

मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस