उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन।

Spread the love

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन।

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक

 

*रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की स्वीप टीम द्वारा रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने समस्त छात्र छात्राओं से लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अवश्य मतदान करने का आह्वान किया।भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत कैंपस एंबेसडर प्रोफेसर जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर नैतिक तरीके से मतदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

 

 

कैंपस एंबेसडर डॉ.कृष्णा भारती ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु नागरिकों को जागरूक करना है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ.डी.एन.जोशी ने निष्पक्ष, निस्वार्थ एवं किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की अपील की। रंगोली प्रतियोगिता में में टीम श्रेया व टीम आकांशी को विजयी घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

 

 

मेहंदी प्रतियोगिता में बुशरा,राधा बिष्ट व गुड्डी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।*

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: निष्पक्ष मतगणना के लिए नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर।