उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति ने खेल जगत के महानुभावों को किया सम्मानित

Spread the love

प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति ने खेल जगत के महानुभावों को किया सम्मानित

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति द्वारा खेलों से जुड़े महानुभावों को सम्मानित किया गया, उसमे देवेंद्र भट्ट, अरविंद चौधरी,नवीन जोशी, नन्दन सिंह नेगी,जितेंद्र बिष्ट,संजय रावत, को शहर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, उन्हे प्रशिक्षण देने,साथ ही स्टेट एवम् राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आदि में सहयोग के लिए ।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम के लिए 32 बुजुर्गों का दूसरा दल रवाना

 

 

सभी कोच एवम् शिक्षको को बालम सिंह बिष्ट, प्रभात ध्यानी, गणेश रावत, हरी प्रिया सती, पुष्कर दुर्गापाल,संजय डोर्बी,ललित बिष्ट आदि ने शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।