उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

“हर कदम स्वच्छता की ओर: ग्रीन आर्मी के साथ, समृद्धि की दिशा में हम सब मिलकर कैसे बढ़ा सकते हैं”

Spread the love

“हर कदम स्वच्छता की ओर: ग्रीन आर्मी के साथ, समृद्धि की दिशा में हम सब मिलकर कैसे बढ़ा सकते हैं”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

s3 ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान,आज के अभियान में पन्गोट रोड मे हमे आज फ़िर जगह जगह बहुत गंदगी देखने को मिली जो बेहद दुखद है कि लोग केसे जंगलो को गन्दा कर रहे है वही आज फ़िर दुसरी तरफ़ आज पन्गोट रोड मे काफ़ी भारी भीड़ देखने को मिली जहा बाहर से आये कुछ पर्यटक खा पी कर कुड़ा फ़ेकते हुये दिखाई दिये जिन्हे टिम द्वारा रोका गया ओर कुड़ा अपने साथ लेकर जाने को कहा ओर वहा आने जाने वाले पर्यटको को जंगल को साफ ओर स्वच्छ बनाये रखने कि ओर कुड़ा यहा ना फ़ेकने कि अपील भी कि ऐसे ही हम सब मिलकर अपने शहर को स्वच्छ बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम से क्वारब के मध्य रात्रि के समय आतिथि से 14 सितम्बर 2024 तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा।  उपजिलाधिकारी कैंची धाम

 

 

हम लोग पहले खुद अपना कुड़ा कुड़ॆदान मै डाले ओर दूसरों को भी ऐसा ही करने को बोले बाहर से आने वाले पर्यटको को शहर मे गंदगी ना फ़ेलाने के लिये निवेदन करे चलती गाड़ी से जो कुड़ा रोड मै फ़ेकते है उन्हे भी रोक के इस तरह कि हरकत करने से रोके ओर रोड को भी साफ़ रखने कि अपील करे.. हम सब मिल कर अगर एक संकल्प ले ले तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा शहर ओर देश साफ़ और स्वच्छ बीमारी मुक्त हो जायेगा..

यह भी पढ़ें 👉  फरार वारंटियों पर काठगोदाम पुलिस की सख्त कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

 

 

आज के अभियान में s3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद सुरेश चन्द्रा राजेन्द्र प्रसाद तनुज आर्य रवि कुमार विक्की आर्य प्रियान्शु प्रसाद
मौजूद रहे।