उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

मेहरा पब्लिक स्कूल के नौनिहालों ने सैनिक स्कूल परीक्षा में रचा इतिहास।

Spread the love

मेहरा पब्लिक स्कूल के नौनिहालों ने सैनिक स्कूल परीक्षा में रचा इतिहास।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

रामनगर (पीरूमदारा)।
स्थानीय मेहरा पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। विद्यालय की कक्षा 5 के पाँच प्रतिभाशाली छात्रों — भावना, कृतिका चौहान, विवेक नेगी, अनिरुद्ध सिंह और मयंक बिष्ट — ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु हल्द्वानी में किया कार्यशाला का आयोजन।

 

 

 

 

इनमें से भावना ने विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए 300 में से 251 अंक प्राप्त किए हैं, जो इस कठिन प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन माना जा रहा है। अन्य छात्रों ने भी उल्लेखनीय अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

 

 

 

 

इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे विद्यालय द्वारा संचालित “गुरुकुल प्रोग्राम” की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। यह एक वर्षीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत छात्रों को विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन मार्गदर्शन, अभ्यास परीक्षाएं और मानसिक तैयारी कराई जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व परिचित निकला दरिंदा, होटल में युवती से किया दुष्कर्म होटल जीएम पर दुष्कर्म का आरोप, दिल्ली की युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट

 

 

 

विद्यालय के प्रबंधक कुबेर सिंह मेहरा और निदेशक पंकज सिंह मेहरा ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों और समस्त विद्यालय परिवार ने भी छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष और गर्व व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक।

 

 

 

 

छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण प्रणाली और समर्पित शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए इस सफलता को विद्यालय, शिक्षकों एवं पारिवारिक सहयोग का संयुक्त परिणाम बताया। छात्रों ने भी अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय द्वारा मिले मार्गदर्शन को दिया।