उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामलीला समिति भवानीगंज की 50वें रामलीला महोत्सव में बीती रात कुम्भकर्ण और मेघनाद वध के मंचन को भव्यता के साथ दिखाया।

Spread the love

रामलीला समिति भवानीगंज की 50वें रामलीला महोत्सव में बीती रात कुम्भकर्ण और मेघनाद वध के मंचन को भव्यता के साथ दिखाया।

रोशन पांडे प्रधान संपादक

रामनगर।प्रेयसी दो अंतिम बार विदा यह सेवक ऋणी तुम्हारा है, तुम भी जानो, मैं भी जानूं, यह अंतिम मिलन हमारा है। मैं मातृ चरण से दूर चला, इसका दारुण संताप मुझे,पर यदि कर्तव्य विमुख होऊंगा जीने से लगेगा पाप मुझे।पिता रावण के आदेश का पालन करते हुए लक्ष्मण से युद्ध लड़ने से पूर्व मेघनाद- सुलोचना संवाद का जीवंत मंचन दिखाया गया।नगर की प्रसिद्ध भवानी गंज की रामलीला में सुलोचना के सती होने का कारुणिक दृश्य देख लीलाप्रेमी भावविभोर हो गए व दर्शकों की आंखें नम हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 10 व्यक्तियों को सट्टा खेलते हुए किया गिरफ्तार।

 

 

आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज की 50वें रामलीला महोत्सव में बीती रात कुम्भकर्ण और मेघनाद वध के मंचन को भव्यता के साथ दिखाया गया। राम की भूमिका मैं प्रदीप पूठिया, लक्ष्मण की भूमिका में कृष्ण कुमार शर्मा, मेघनाथ की भूमिका में गगन बिष्ट, सुलोचना की भूमिका में मानव जोशी, कुम्भकर्ण की भूमिका में अमित अग्रवाल ने शानदार अभिनय किया।

बीती रात रामलीला मंचन में मेघनाथ वध के बाद अगले दिन राम लक्ष्मण सीता और हनुमान और उनकी सेना रामनगर वन प्रभाग के जंगल में गुलर सिद्ध मंदिर प्रवास में रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "नशा मुक्त नैनीताल: पुलिस ने अभियान में बरामद किए 67 नशीले इंजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार"