कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने रामनगर पहूँच कर सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सोसाइटी द्वारा घरों से पकड़े गए 50 से अधिक विषैले सांपों को जंगल में आजाद करते हुए सोसाइटी द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा की आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि इस बार सर्पदंश से कुमाऊं में 10 लोगों की मौत हो चुकी है जो की एक गंभीर मामला है उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में एंटी वेनम वायल पर्याप्त संख्या में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि जो मजदूर काम करने के लिए आते हैं उनके लिए ना तो पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था होती है और ना ही उनके रहने की कोई उचित व्यवस्था होती है मजदूर जहां एक और शोच के लिए जंगल जाते हैं तो वहीं जमीन में सो कर रात बिताते हैं जो की न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा कि इसके लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि काम करने वाले श्रमिकों के लिए शौचालय की व्यवस्था तथा उनके सोने के लिए ऊंचाई पर पलंग व बिस्तर की व्यवस्था होनी चाहिए ऐसा न होने पर उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार व बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सांपों के संरक्षण को लेकर काम कर रही सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा अब तक हजारों की संख्या में सांपों का रेस्क्यू किया जा चुका है तो वही सर्पदंश का शिकार हुए हजारों लोगों की जान भी बचाई जा चुकी है जो की काफी प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि उनके स्तर से सोसाइटी को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस मौके पर, आर ओ जितेंद्र डिमरी, जेष्ठ बलोक प्रमुख संजय नेगी, प्रसून श्रीवास्तव डारेक्टर ग्रीरेडमीशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर, किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप,मुकेश सुयाल,डा ज़फ़र सेफी, मुस्लिम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।