उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

कार से कुचलने का प्रयास करने वाले आईटीआई गैंग के एक आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Spread the love

*SSP NAINITAL का कड़ा रूख, शहर में नहीं चलेगा गैंगवार*

*कार से कुचलने का प्रयास करने वाले आईटीआई गैंग के एक आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

 

*दिनांक 28/9/2024 को वादी गौरव नेगी* पुत्र उमेश सिंह निवासी वसुन्धरा कालौनी बरेली रोड हल्द्वानी ने थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 349/24 धारा 115(2)/109 बीएनएस बनाम आदित्य नेगी आदि का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने खेल महाकुंभ 2024 के सफल आयोजन हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक की।

 

 

 

  1. जिसमें वादी द्वारा अंकित किया गया कि *अभियुक्त गणों द्वारा एक राय होकर उसके साथ मारपीट* कर *अभियुक्त आदित्य नेगी द्वारा बिना नम्बर प्लेट के वाहन सफेद स्वीफ्ट कार से कुचलने का प्रयास* किया गया।
    मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एव क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में *टीम गठित* कर दिनांक 29/09/24 को *आईटीआई गैंग के एक अभियुक्त* को होण्डा तिराहे से फायर सर्विस की तरफ वाली सडक से *गिरफ्तार किया* गया। जिसे मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉  56 वर्षों बाद सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर उत्तराखंड पहुंचा, सैन्य सम्मान के साथ विदाई

 

 

 

*गिरफ्तारी-*
*दीपक पंचपाल* पुत्र रमेश पंचपाल नि० मतकोट मुनस्यारी जनपद पिथौरागढ़ हॉल-नारीमन तिराहा काठगोदाम उम्र 20 वर्ष

*गिरफ्तारी टीम-*

1- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा- चौकी मण्डी
2-का0 अमर सिंह चौकी मण्डी