उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

ईएच पैथी के जनक डॉ. मैटि की जयंती पर डॉ. जफर सैफी को मिला सम्मान

Spread the love

ईएच पैथी के जनक डॉ. मैटि की जयंती पर डॉ. जफर सैफी को मिला सम्मान

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

ई.एच. पैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटि जयंती पर डॉ. जफर सैफी सम्मानित
रामनगर। इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटि की 2016 वी जयंती समारोह के अवसर पर नगर के सुप्रसिद्व चिकित्सक डॉ. जफर सैफी को सम्मानित किया गया। काशीपुर के एक निजी होटल मे समपन्न मेटि जयंती समारोह मे इलैक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च एवं डवलमेंट आर्गेनाईजेशन (ईआरडीओ) उत्तराखंड के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ. जेपी रूहेला सीनियर साइंटिस ऑफ इलैक्ट्रो होम्योपैथिक एवं डायरेक्टर एसएमडी हरियाणा, विशिष्ठ अतिथि व आध्यात्म व आर्युवेद के ज्ञाता स्वामी सत्यदेव चैतन्य हरियाणा के द्वारा डॉ. सैफी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के युवा बनेगे देश का भविष्य: युवा दिवस पर हुआ शानदार आयोजन

 

 

इस अवसर पर कार्यक्रम मे ईआरडीओ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत, कलाम मेडिकल इस्टीट्यूट ऑफ ई.एच. सीतापुर व मैटि बायो फोर्स मेडिसिन कम्पनी के डायरेक्टर डॉ. मौ. अताउल्लाह कासमी, आजाद मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ ई.एच. गौला लखीमपुर एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रऊफ अहमद, सीतापुर ई.एच. मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. मौ. फरहान कासमी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के उत्तराखंड सयोंजक डॉ. गिरीश तिवारी, वरिष्ठ इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आरसीएस बिष्ट, वरिष्ठ सप्लायर ऑफ ई.एच मेडिसिन डॉ. मौ. उमर सैफी सहित ईआरडीओ के उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह सैनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नावेद जाफरी, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राहत अली, जिला महामंत्री डॉ. नासिर अली चौधरी, जिला सचिव डॉ. जावेद असलम सैफी, जिला प्रचार मंत्री डॉ. नजमा नाज, जिला संगठन मंत्री डॉ. शमसाद अली, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गुरजीत सिंह, काशीपुर तहसील अध्यक्ष डॉ. वैभव शर्मा, काशीपुर महानगर अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. संजीव टम्टा, महानगर कनिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. युनुस सैफी, महानगर महासचिव डॉ. ज्ञान सिंह सैनी, महानगर सचिव डॉ. नंदकिशोर सागर, महानगर उप सचिव डॉ. बिलाल खान, महानगर कोषाध्यक्ष डॉ. रामसिंह पाल, महानगर प्रचारमंत्री डॉ. मुकुल सक्सेना, महानगर संगठन मंत्री डॉ. लवकेस काम्बोज, महानगर मीडिया प्रभारी डॉ.सीएम देवली, महानगर संगठन मंत्री डॉ. बुरान उदृदीन, महानगर ऑडीटर डॉ. सुंदर सिंह पाल, नैनीताल जिलाध्यक्ष डॉ. एमके रजा, प्रदेश कोर कमेटी के डॉ. राजेश कुमार विश्नोइ, डॉ. जियाउर्ररहमान सैफी, डॉ. वसीम अब्बासी, डॉ. अरबाज अब्बासी, डॉ.एके शर्मा, डॉ. एनए जोशी, डॉ. वेदप्रकाश, डॉ. बंधु सिंह राणा, डॉ. विक्की, डॉ. नवीन भारद्वाज, डॉ. अरूण कुमार प्रजापति, डॉ. आरएस पाल, डॉ. शान कुमार, डॉ. सतवीर सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. सुंदर सिंह पाल, डॉ. चारू रवि आदि को चिकित्सा के क्षैत्र मे उत्कृष्ठ कार्यो हेतू प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरूणा विश्नोई, शाहिन जाफरी, अली फरीदी, सलमान आदि मौजूद रहे।
फोटो-डॉ. जफर सैफी को सम्मान पत्र देते हुये।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री के लिए सुनहरा अवसर