रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
रामनगर। कभी पूरे देश मे रंगमंच के रूप में अपनी पहचान बना चुका रामनगर को अब हाशिये से उभारने का काम करेगा बाल रंग नाट्य महोत्सव। बतादे की पहले रामनगर में अखिल भारतीय स्तर पर यहाँ नाट्य प्रतियोगिता हुआ करती थी। तब रामनगर की पहचान कार्बेट पार्क से नही बल्कि रंगमंच के शहर के रूप में हुआ करती थी। लेकिन भौतिक संसाधनों के संकलन की आवश्यकता, समयाभाव और मोबाइल युग की ओर सभी वर्गों का रूझान इस विधा को हाशिए पर ले आया है।
सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को रंगमंच की विधा से पुनः रूबरू करवाने और नाट्य विधा को शहर में पुनर्जीवित करने हेतु सुप्रसिद्ध शिक्षक, नाट्य रंगकर्मी एवं नाट्य महोत्सव के पुरोधा रहे स्वर्गीय केबी लाल श्रीवास्तव की जन्मतिथि पर तीन दिवसीय “बाल रंग नाट्य महोत्सव ” का आयोजन दिनांक 5-6-7 जनवरी 2023 को पं नारायण दत्त तिवारी प्रेक्षागृह, गैस गोदाम रोड, रामनगर में किया जाना प्रस्तावित है।
शुभारम्भ स्वर्गीय केबीएल. श्रीवास्तव मेमोरियल सोसाइटी द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया गया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी नादिरा ज़हीर बब्बर एकजुट थिएटर, मुंबई एवं ज़हूर आलम युगमंच, नैनीताल) की उपस्थिति में होगा। सात जनवरी को एकजुट थिएटर मुंबई की प्रस्तुति “जी जैसी आपकी मर्ज़ी नाटक से इसका समापन किया जाएगा।