
रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
रामनगर। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा छात्रसंघ चुनावों की तिथि घोषित होते ही दावेदारों में सुगबुगाहट तेज हो गयी है, इसी क्रम में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएसन (आइसा) ने पीएनजी महाविद्यालय छात्र संघ चुनावों में महत्वपूर्ण पदों पर दावेदारी की घोषणा कर दी है। व्यापार मंडल कार्यालय में सम्पन्न आइसा नगर कार्यकरिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा छात्रसंघों को छात्र संघर्षों के मंच में तब्दील करो नारे के साथ आइसा चुनावों में दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगा। सुमित कुमार ने कहा आइसा लगातार लायब्रेरी से पुस्तकें दिलवाए जाने,प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती, गौरा कन्या धन योजना का लाभ पुराने भरे गए प्रपत्र से ही दिए जाने,6 माह की पढाई के बाद ही सेमेस्टर परीक्षा करवाये जाने जैसे मुद्दों पर छात्रसंघ चुनाव लड़ेगा।
आइसा की टीम द्वारा शहर के ग्रामीण क्षेत्रों पीरुमदारा, मालधन,पटरानी क्षेत्रों में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से व्यापक सम्पर्क भी किया गया।सम्पर्क के दौरान आइसा टीम के सदस्यों ने नई शिक्षा नीति के नाम पर सरकार द्वारा शिक्षा के निजीकरण करने की योजना की जोरदार मुखालफत की।वक्ताओं ने कहा एक ओर सरकार बड़ी तेजी से उच्च शिक्षा में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम लागू कर रही है वहीं दूसरी ओर मिल रही छात्रव्रत्तियों को बंद करवरहि है।असल में सरकार गरीब परिवारों से आ रहे छात्र छात्राओं को शिक्षा से बेदखल करना चाहती है।आइसा इसके खिलाफ संघर्ष करेगा।मालधन में हुई बैठक में उपस्थित छात्र छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए रियायती दर पर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था किये जाने की मांग की।बैठक में तय किया गया कि उपरोक्त मुद्दे पर पहलकदमी लेते हुए सक्षम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी।
मालधन डिग्री कॉलेज की भी यूनिट गठित की गई। जिसमें शालनी, नेहा, अंजली, मनीषा, मुकेश, योगेश, अर्जुन कुमार, रिहान, मुस्कान, अक्षित कुमार, वैजन्ती, वंश, नीतू टम्टा, हर्षित लोहनी आदि शामिल रहे। इस अवसर पर रामनगर आइसा अध्यक्ष सुमित, मीनाक्षी कार्की, रेनू देशवाल, रिंकी, अंजली, अंकिता, सरिता, लीलाधर, साहिल, विकास, अजय कुमार, मुकेश कुमार, नेहा, डा कैलाश पाण्डेय आदि शामिल रहे।





















